बदायूं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव तौलकपुर निवासी प्रेमसिंह की पत्नी तुलसादेवी (25) शनिवार सुबह खेत पर गई थीं। पास के ही खेत की तारकशी पर रात में किसी वक्त हाइटेंशन लाइन टूटकर गिरी थी। इसी तारकशी पर तुलसा का हाथ टच हुआ तो वो करंट की चपेट में आकर काल का ग्रास बन गईं। मामले की जानकारी होने पर शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार वालों को ढांढस बंधाया। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।