रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में आठ अप्रैल की रात 12 बजे से रोडवेज बसों का चक्का जाम हो जाएगा। संगठन ने हड़ताल की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उधर, परिवहन निगम ने इस हड़ताल से निपटने एवं जनता को बस सुविधा मुहैया कराने का कोई इंतजाम अभी नहीं किया है। परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय एवं महामंत्री गिरीश चंद मिश्र ने शनिवार को बताया कि कर्मचारी सातवां वेतनमान एवं संविदा ड्राइवरों व कंडक्टरों को फिक्स वेतन देने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे। रात 12 बजे से किसी भी बस अड्डे से बस का संचालन नहीं होगा। यानी रात की पाली के ड्राइवर एवं कंडक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे।
दोनों नेताओं ने कहा, लाभ में होने के बावजूद परिवहन निगम न तो सातवां वेतनमान लागू कर रहा है और न छठे वेतनमान का एरियर दे रहा है। अब जनता को शासन की उदासीनता का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस बीच, सेंट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जसवंत सिंह ने कहा, हमने उनकी मांगों के समर्थन में हड़ताल में शामिल होने की बात कही थी लेकिन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने खारिज कर दिया।